स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हो जलियांवाला बाग पहुंचे केजरीवाल-भगवंत मान

आरजू सेठी

0
433

पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री विजयी जुलूस निकालने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं। सबसे पहले दोनों ने स्वर्ण मंदिर में शीश झुकाया। दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद दोनों बाहर निकल जलियांवाला बाग की ओर गए हैं। जलियांवाला बाग को कुछ देर के लिए आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया है, रोड शो को लेकर हलचल सुबह 11 बजे से ही शुरू हो चुकी है। AAP ने फैसला किया है कि रोड शो में ज्यादा धूम-धड़ाका नहीं होगा। भगवंत मान की गाड़ियों का काफिला संगरूर से सुबह 11 बजे श्री गुरू रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। मान ने एयरपोर्ट पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को रिसीव किया। वहां से दोनों एक ही गाड़ी में बैठ सीधा स्वर्ण मंदिर पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी के वर्करों ने नए चुने नेता मान, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के स्वागत में नारे लगाए। CM बनने की खुशी मान के चेहरे पर साफ दिख रही है। सभी को थ्री लेयर सुरक्षा के बीच रखा गया। गोल्डन टैंपल माथा टेकने पहुंचे लोगों में भगवंत मान के पहुंचने का उत्साह दिखा। लोग उनके पास जाने का प्रयास करते दिखे और कई मोबाइल से उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि सुरक्षा कारणों से किसी को उनके पास जाने की इजाजत नहीं थी। उनका दुर्ग्याणा मंदिर व श्री रामतीर्थ धाम जाने का भी कार्यक्रम है। AAP ने समर्थकों को रोड शो से दूर रहने की हिदायत दी है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। फूल फेंकने की भी मनाही है।