केजरीवाल एक विचारधारा हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है उनकी विचारधारा को नही सुशील गुप्ता

Parmod Kumar

0
28

 दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है। गुप्ता ने कहा कि ईडी बेवजह अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है। केजरीवाल एक विचारधारा हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं।

इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब से इंडिया गंठबंधन में शामिल हुई है। तब से भाजपा बौखलाई हुई है। गौरतलब है कि पहले से ही केजरीवाल ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे थे। उनका कहना था कि मुझे भाजपा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है।