पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दौरे के दौरान राज्य सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर कहा कि पंजाब में सत्ता की गंदी राजनीति चल रही है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार कई आशाओं के साथ गठित हुई थी. लेकिन इस समय उन लोगों सरकार की किरकिरी कर दी है.
पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ इन लोगों ने तमाशा बना दिया है. राज्य में सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. हर आदमी सीएम बनना चाहता है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी पंजाब और पंजाब की तरक्की के लिए दिन रात प्लानिंग कर रही है. हर कोई कह रहा है कि चुनाव के बाद पंजाब में आप की सरकार बनेगी.’
इससे पहले बुधवार को भी केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि पंजाब सरकार को तमाशा बना दिया गया है. उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से उनके मंत्रिमंडल में शामिल दागी मंत्रियों को हटाने की अपील की थी. केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बरगाड़ी के बेअदबी मामले में कार्रवाई सहित उनके पूर्ववर्ती द्वारा किए गए वादों पर कदम उठाने को कहा.
पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने बुधवार को कहा था, ‘हम देख रहे हैं कि राज्य में किस तरह का राजनीतिक माहौल है. राजनीतिक अस्थिरता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे अपनी समस्याओं के लिए किससे संपर्क करें.’
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने सरकार को तमाशा बना दिया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि चन्नी ने अपने मंत्रिमंडल में दागी लोगों को शामिल किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाए, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं और उनसे सख्ती से निपटा जाए.’