सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी पर पड़ने वाले करीब 40 गांवों के किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है, किसानों ने ठीकरी पहरा शुरू कर दिया है, प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए हैं, उधर, गांव झोरड़नाली के पास घग्गर पूल में केली फंसने से ब्लॉकिंग हो गयी है, पीछे से पानी आ रहा है, ऐसे में अफसरों के हाथ पांव फूले हुए हैं, आज पूल पर पोपलेन मशीन लगाकर केली को निकाला जा रहा है, इस दौरान कई गांवों का आपसी सम्पर्क भी टुटा रहा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
घग्गर में फंसी केली| पोपलेन से निकाली| कई गांवों का सम्पर्क टूटा| Ghaggar| River| Sirsa| Rania| CMO|
lalita soni