इनेलो से लड़ते रहे| फिर कांग्रेस में भिड़े| अब ‘आप’ से उम्मीद| AAP| Dabwali| Sirsa| Kuldeep Gudrana|

lalita soni

0
253

सिरसा जिले के गांव गदराना के रहने वाले कुलदीप गदराना से खास बातचीत, गदराना की गिनती पुराने कांग्रेसी नेताओं में होती थी, वो कांग्रेस के कट्टर नेता थे, उन्होंने इनेलो से लड़ाई लड़ी, पेशे से वकील गदराना एक बार ओढ़ां पंचायत समिति के चैयरमेन रहे, कांग्रेस में टिकट के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ते रहे, डबवाली में घर बनाया, लेकिन टिकट नहीं ले पाए, पहले कुमारी सेलजा खेमा, फिर भूपेंद्र हुड्डा और उसके बाद डॉ अशोक तंवर, मगर पिछले करीब 2 सालों से आम आदमी पार्टी में लगे हुए हैं, डोर टू डोर जाकर आप को मजबूत कर रहे हैं, डबवाली में कार्यकर्ता को पहचानते हैं, एक घर को जोड़ने के लिए भी गांव में चले जाते हैं, अब ‘आप’ से गदराना को है उम्मीद, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|