हरियाणा के सिरसा में हरियाणा पुलिस के डीएसपी जिनका नाम राजेश चेची है, सिरसा में पिछले कई महीनों से अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, जैसे ही डीएसपी ट्रांसफर लिस्ट आयी जिसमें इस अधिकारी का नाम भी था, ये पढ़कर सिरसा जिले में मायूसी का आलम है, क्योंकि अपने थोड़े समय के कार्यकाल में जनाब सभी के चहेते अफसर बनकर उभरे हैं, आज हर कोई उनके ट्रांसफर रुकवाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन डीएसपी कहते हैं पुलिस की नौकरी में ट्रांसफर गहना है, चाहे कहीं भी जाएं पूरा समय लोगों की सेवा में लगाएं, काफी बार अपनी सरकारी गाड़ी को खुद ड्राइव करते दिखते हैं, गनमैन नहीं रखते, कहते हैं मैं यूनाइटेड नेशन में रहा हूं जहां खुद ड्राइव और खुद ही अपना पिस्टल लेकर ड्यूटी करते हैं, इस महामारी में इस अधिकारी ने घर घर जाकर जहां भूखे लोगों को खाना खिलाया है वहीं मजदूरों को भी संजोकर उनको उनके घर पहुंचाने में अहम् भूमिका भी निभाई है, आज हमने दर्शकों के आग्रह पर इस ईमानदार अधिकारी का इंटरव्यू किया है, बहुत ही कम ऐसा मौका होता है जब पुलिस की नौकरी में ट्रांसफर होकर जाने वाले अफसर के बारे में जनता ये बोले की ये पुलिस अधिकारी नहीं पुलिस वर्दी में भगवान् है और ऐसा इस अफसर के बारे में लोगों के मुंह से सुना गया है, राजेश चेची का ट्रांसफर रेवाड़ी हो गया है, सिरसा के लिए उन्होंने जो बताया ये अनकट इंटरव्यू आप भी देखिये प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह