लव मैरिज के खिलाफ नहीं खाप पंचायत, घर वालों की सहमति को बताया जरूरी!

parmod kumar

0
22

दनौदा गांव में स्थित सर्वजातीय बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को देश की खाप पंचायतों का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने की। मंच संचालन ईश्वर नैन दनौदा ने किया। महासम्मेलन में पूरे उत्तर भारत की 300 खाप पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया। यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी।

महासम्मेलन में रघुबीर नैन ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त करवाना है। महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिन्दू मैरिज एक्ट में समाज की स्वस्थ मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्ट में प्रस्तावित लवमैरिज के संबंध में माता-पिता की सहमति रहे तथा लवमैरिज गांव तथा समगौत्र में न हो, ऐसा प्रावधान जरूरी है।