घग्गर नदी में पानी आ गया है, घग्गर नदी से निकलने वाले खरीफ चैनल जो रानियां हलके से निकलते हैं, वो मिटटी और झाड़ झंखाड़ से अटे पड़े थे, कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने अपने निजी कोष से सभी खरीफ चैनल में चार पोकलेन मशीन और जेसीबी की मदद से सफाई करने का काम तेजी से चल रहा है, मंत्री की टीम ने पूरा मोर्चा संभाला हुआ है ताकि इस इलाके को घग्गर का पानी मिल सके, किसानों ने कहा कि अब उनके खेत तक पानी पहुंचेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
मिटटी से भरे पड़े थे खरीफ चैनल| मंत्री ने संभाला मोर्चा| किसानों के खेत तक पहुंचेगा पानी| Rania| BJP|
parmod kumar