हरियाणा की मंडियों में खरीफ खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है। अब तक 21 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान व 26 लाख 53 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है।
हरियाणा की मंडियों में खरीफ खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है। अब तक 21 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान व 26 लाख 53 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है जिसमें से 13 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान तथा 22 लाख 31 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। खरीदी गई फसलों में से 5.46 लाख मीट्रिक टन धान तथा 11.12 लाख क्विंटल बाजरे का उठान किया जा चुका है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल में आज यहाँ हरियाणा निवास में आयोजित प्रेस वार्ता के बीच पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को धान के लिए 1985 करोड़ रुपये तथा बाजरे के लिए 148.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।