पंजाब की लम्बी सीट से आप के विधायक गुरमीत सिंह खुड़िया आज सिरसा पहुंचे, उन्होंने आप के कार्यक्रम में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने कहा की सन 1957 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पंजाब विधानसभा बादल मुक्त हुई है, ये सब जनता का आशीर्वाद है, पंजाब के लोगों ने बड़ा जनमत दिया है, उन्होंने कहा की हरियाणा में भी ऐसा ही झाड़ू चला दो, ताकि बड़े बड़े नेताओं के परिवारों का सफाया हो जाए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
बादल’ को हराने वाले खुड़िया पहुंचे सिरसा, बोले: 1957 के बाद पंजाब पहली बार बादल मुक्त!
Parmod Kumar
















































