तावड़ू कोविड में कक्षा 9-12 तक के स्कूल खुलने की एसओपी का पालन करते हुए तावड़ू क्षेत्र के स्कूल खुले। जिन स्कूल संचालकों ने आज स्कूल नहीं खोला उन स्कूलों के स्टाफ ने आज सीएचसी व अपने स्कूल परिसर में कोरोना टेस्टिंग कराई। इन संचालकों ने कहा कि वे मंगलवार से स्कूल खोलेंगे। स्कूलों में कदम रखते ही अध्यापकों व बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। सभी ने हाथों को सैनिटाइज किया गया व बच्चों से स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों का सहमति भरा पत्र भी लिया। इसके बाद ही बच्चे को स्कूल में अंदर आने की अनुमति मिली। गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने, उनके परिवहन, स्कूली क्रिया-कलापों की प्लानिंग और साफ-सफाई से जुड़े तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शांति निकेतन स्कूल पथरेड़ी के संचालक नरेश महलावत, स्प्रिंग डेजी कॉन्वेंट स्कूल के संचालक दीपक भाटी, ग्रीन डेल्ज स्कूल के संचालक भुवनेश्वर शर्मा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के संचालक विनोद गोयल व अन्य स्कूल संचालकों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है।