होम Haryana News युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

lalita soni

0
106

पलवल-अलीगढ़ सड़क मार्ग स्थित ताराका के मोड़ के पास एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक सिलाई का कार्य करता था। चांदहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चांदहट गांव निवासी देशराज ने चांदहट थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई सूरजपाल 26 अक्तूबर को रोजाना की तरह सुबह पलवल स्थित आशुतोष सिलाई कंपनी में काम करने के लिए गया था। शाम को सूरजपाल कंपनी से छुट्टी होने के बाद भी घर वापस नहीं पहुंचा। 27 अक्तूबर को सुबह उन्हें सूचना मिली कि सूरजपाल का शव पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर पडा है। मौके पर चांदहट थाना पुलिस भी पहुंच गई।

देशराज ने बताया कि उसके भाई के सिर पर चोटों के निशान थे और नाक व कानों से खून बह रहा था। उन्हें शक है कि सूरजपाल की हत्या की गई है। इस हत्या का शक बसंतगढ़ निवासी नैन सिंह पर है, उसे इस हत्या के बारे में पूरी जानकारी है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर नैन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।