किरण चौधरी ने गाई श्री राम की चोपाई| धनखड़ का किस्सा सुनाया| आई कश्मीर से बहू?

Parmod Kumar

0
156

हरियाणा में इनदिनों एसआरके यानि कुमारी सेलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी जनसंदेश यात्रा निकाल रहे हैं, ये यात्रा भिवानी में पहुंची तो किरण चौधरी ने मंच से कई बड़े ऐलान कर दिए, उन्होंने कहा कि भगवन श्री राम सबके हैं, उन्होंने मंच से श्री राम की चोपाई भी गाकर सुनाई, इसके साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का भी किस्सा सुनाया, कहा कि पहले कहते थे कि कश्मीर से बहू लाएंगे, आई कोई बहू हमारे लिए, लड़कों को नौकरी नहीं मिल रही है, इनके ब्याह नहीं हो रहे हैं, उन्होंने बीजेपी पर कई तरह के निशाने साधे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|