विधानसभा में सड़कों की हालात पर किरण चौधरी और जेपी दलाल आपस में भिड़े, किरण चौधरी ने कहा कि मंत्री को ईसरवाल भेजो, इनके लते न पाड़ दे तो मेरा नाम बदल देना, उसके बाद हुड्डा ने कहा कि दोनों को ईसरवाल भेजो, एक कमेटी भी साथ भेजो, दरअसल, किरण चौधरी ने भिवानी में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों पर बोलते हुए मंत्री जेपी दलाल पर निशाना साधा, उसके बाद जेपी दलाल ने एक कहानी सुना दी, बाद में किरण चौधरी ने कहा कि उनसे बढ़कर भर्मित मंत्री नहीं है, पुरे सदन के अंदर, मेरा चैलेंज हैं अगर इनके लते न पाड़ दे तो, देखिये ये वीडियो
विधानसभा में भिड़े किरण-दलाल, मंत्री ईसरवाल जाकर दिखाए, लते न पाड़ दे तो मेरा नाम बदल देना!
Parmod Kumar















































