किसान आंदोलन के चलते सिरसा के डबवाली रोड पर कैसा माहौल है, गांव खैरेकां के पास भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात है, यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, घग्गर के पुल पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी लगाई गयी है, यहां भारी पुलिस बल तैनात हैं, कंटीली तारें और बैरीगेट भी लगेंगे, आवागमन जारी, किसान शम्भू बॉर्डर से कर रहे हैं दिल्ली कूच, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
Kisan Andolan 2.0 LIVE| National Highway पर लगा CCTV| सिरसा में नाकेबंदी| घग्गर पुल पर फ़ोर्स तैनात|
parmodkumar