हरियाणा के सिरसा, डबवाली, पंजाब के अबोहर, मलोट, फाजिल्का इलाके में होता है लाखो टन किन्नू का उत्पादन, इस बार रेट नहीं मिलने से किसानों को घाटा, किसान के खेत में किन्नू 8 रूपये किलोग्राम तो बाजार में बिक रहा है 30 रूपये किलो, यही है किसान आंदोलन का सच, किसान इसी डिफ़रेंस की लड़ाई आज सड़कों पर लड़ रहा है, किसान की इस फसल की एमएसपी की गारंटी नहीं लेती सरकार, अकेले किन्नू ही नहीं किसान जो पैदा करता है उस फसल के रेट उसको नहीं मिलते और व्यापारी मुनाफा कमा लेता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ रजनी बिश्नोई, वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
किसान के खेत से बाहर जाते ही किन्नू के तीन गुणा रेट, यही है किसान आंदोलन का सच!
Parmod Kumar
- Advertisement -














































