Kisan Mela: आप पूजा करें…टेंपल बेल बजाएगी संगीत, मेले में स्टाॅल पर किसानों के आकर्षण का केंद्र बना यंत्र !

parmodkumar

0
22

किसान मेले में दिल्ली के अब्दुल इलेक्ट्राॅनिक्स के स्टाॅल पर टेंपल बेल किसानों के आकर्षण का केंद्र बनी है। स्टाॅल पर मौजूद ओएस खलील ने बताया कि यह टेंपल बेल विद्युत से संचालित होती है।

अब आपको घर में पूजा करते समय घंटी या अन्य वाद्य यंत्र बजाने की आवश्यकता नहीं होगी। इलेक्ट्रिकल टेंपल बेल आपकी इस जरूरत को पूरा कर देगी। किसान मेले में दिल्ली के अब्दुल इलेक्ट्राॅनिक्स के स्टाॅल पर यह टेंपल बेल किसानों के आकर्षण का केंद्र बनी है। स्टाॅल पर मौजूद ओएस खलील ने बताया कि यह टेंपल बेल विद्युत से संचालित होती है। इसमें पांच तरह के अलग-अलग साउंड प्रोग्राम किए गए हैं, जो ट्यूनर के माध्यम से सेट किए जा सकते हैं।

 Road Accident: बरेली से लौट रहे बैंक मैनेजर की हादसे में मौत, पावर हाउस के सामने कार ने मारी बाइक को टक्कर

 यह बेल 12 ओल्ट के मोटर से संचालित होती है। इस बेल का स्विच ऑन करते ही ड्रम, ढोलक, बांसुरी व मंजीरा आदि स्वतः संचालित होते हैं। उन्होंने इस बेल को विशेष मांग पर दिल्ली में बनवाया है। इसकी कीमत आठ हजार रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा उनके स्टाॅल पर विभिन्न प्रकार की पैकेजिंग मशीनें उपलब्ध हैं जिनकी कीमत पांच सौ रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक हैं।