हरियाणा के राजस्थान बॉर्डर पर टिड्डी दल घूम रहा है, ये टिड्डी दल कभी भी हरियाणा में घुस सकता है, क्योंकि पिछले दो दिनों से तारानगर, भादरा और गोगामेड़ी के बीच दिख रहा है, इस टिड्डी दल से हरियाणा के साथ लगते दो दर्जन गांवों के किसानों की सांसे अटकी हुई है, क्योंकि इससे करीब एक पखवाड़े पूर्व टिड्डी दल ने सिरसा के कई गांवों में पहुंचकर किसानों की नरमा की फसल को नुक्सान पहुंचाया था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
किसान रहे सावधान! राजस्थान बॉर्डर पर घूम रहा है टिड्डी दल, कभी भी हरियाणा में घुस सकता है!
Parmod Kumar




































