किसान v/ सरकार: किसान तीन कानूनों को रद्द करवाकर ही आएंगे, हमें पूरी उम्मीद, सरकार को झुकना ही पड़ेगा

Parmod Kumar

0
687
हरियाणा के सिरसा में आज किसान संगठनों से सड़कनामा की चर्चा, क्या तीसरे दिन की मीटिंग में निकलेगा कोई हल, किसानों ने कहा तीन कानूनों को रद्द करवाकर ही आएंगे, हमें पूरी उम्मीद है, सरकार को हर हालत में झुकना ही पड़ेगा, ये हमारा हक़ है, चूहे के बिल में पानी डालकर निकाल लेंगे सरकारी नेता, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.