किसानों का दर्द देख दुखी हुए धर्मेंद्र, मोदी सरकार से लगाई गुहार- जल्‍दी कुछ कीजिए

Rajni Bishnoi

0
607

देश में किसानों का आंदोलन जहां 16 दिन बाद भी जारी है, वहीं सिलेब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक हर कोई इसे लेकर दो हिस्‍सों में बंटा हुआ है। बॉलिवुड से कंगना रनौत जहां इस आंदोलन का विरोध कर रही हैं और सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ से लेकर सोनू सूद के बाद अब दिग्‍गज ऐक्‍टर धर्मेंद्र ने भी किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की है। धर्मेंद्र ने शुक्रवार को ट्विट‍र पर लिखा कि उनसे किसानों का दर्द अब देखा नहीं जा रहा है और वह सरकार से अपील करते हैं कि जल्‍दी इस मामले में कुछ किया जाए।

धर्मेंद्र देओल ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं किसान भाइयों का दर्द देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से इस ओर कुछ समाधान निकालना चाहिए।’ धर्मेंद्र ने इस ट्वीट के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह चिंतित नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने बीते दिनों भी किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था। हालांकि, बाद में उन्‍होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसे लेकर धर्मेंद्र खूब ट्रोल भी हुए थे। धर्मेंद्र ने तब ट्वीट में लिखा था, ‘सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाइयों की समस्या का कोई हल जल्दी निकाल लें। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दर्द होता है यह देखकर।
वायरल हुए धर्मेंद्र के ट्वीट के स्‍क्रीनशॉट्स
धर्मेंद्र ने इस ट्वीट को डिलीट तो कर दिया था, लेकिन इसके स्‍क्रीनशॉट्स खूब वायरल हुए। बॉलिवुड में जहां एक ओर अमिताभ बच्‍चन से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार तक ने किसान आंदोलन पर चुप्‍पी साध रखी है, वहीं इसी इंडस्ट्री से प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर जैसी हस्‍त‍ियों ने खुलकर किसानों का समर्थन दिया है।