किसानों के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले अभय सिंह चौटाला ने जींद में पत्रकारों को सम्बोधित किया, बोले इस वक्त देश में इमरजेंसी से ख़राब हालत हैं, मीडिया बिक चूका है, दिल्ली के बॉर्डर की सड़कों के बीच को खोदकर उसमें लोगे के सरिये गाड़े जा रहे हैं, ताकि किसान दिल्ली में प्रवेश न करे, सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, अभय सिंह चौटाला ने देश के बजट पर बोलते हुए हर कॉपी पर जवाब दिया, किसानों को कुछ नहीं मिला बल्कि बजट काम किया गया है, देश पूंजीपतियों के हाथों में देने की तैयारी है, देखिये क्या बोले अभय सिंह चौटाला?












































![Sirsa news – [the sadaknama.com ]-आज सोमवार को सिरसा अनाज मंडी में शुरू होगी धान की बोली ,तीन दिन बंद रहने के बाद ! तीन दिन बंद रहने के बाद आज शुरू होगी धान की बोली](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/19c5-1-100x70.jpg)
