हरियाणा में मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर लिया यूटर्न, किसानों द्वारा धान की खेती को लेकर आठ ब्लॉक में पाबन्दी हटाई, अब पाबन्दी की जगह सलाह का शब्द किया प्रयोग, जिन ब्लॉक में 35 मीटर से नीचे भूमिगत पानी पहुंच गया है, उन ब्लॉक को किया था चिन्हित, अब 40 मीटर तक भूमिगत पानी वाले गावों में कृषि अधिकारी जाकर किसानों को देंगे धान ना लगाने की सलाह, सड़कनामा की टीम ने सिरसा और रतियां ब्लॉक में जाकर किसानों के संघर्ष की कहानी सरकार तक पहुंचाई, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
किसानों का संघर्ष लाया रंग, अब हरियाणा सरकार ने लिया यूटर्न, किसान करेंगे धान की खेती!
Parmod Kumar