किसानों के लिए ख़ुशी की खबर, घग्गर नदी में आया बरसाती पानी, अब कर सकेंगे सिंचाई

Parmod Kumar

0
715

हरियाणा के सिरसा से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी में आज बरसाती पानी आ गया है, इस पानी को देखकर किसानों के चेहरे खिल गए हैं, किसानों का कहना है कि पिछले करीब एक पखवाड़े से घग्गर बिलकुल सूख गयी थी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, अब पानी आने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान नजर आयी है, अब इस पानी से किसान धान और नरमा की फसल में सिंचाई कर पाएंगे, पिछले कई दिन से बिना पानी के धान की फसल सूख रही थी, घग्गर में पानी आने से सिरसा जिले के करीब 100गावों के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा, बता दें कि इस घग्गर नदी में चंडीगढ़, पंचकूला सहित पंजाब से जो बारिश होती है, उसका पानी यहां आता है, इस पानी को सिरसा जिले के ओटू झील में स्टोर किया जाता है, उसके बाद यहां से किसानों के लिए खरीब चैनल में पानी छोड़ा जाता है, जिससे किसान सिंचाई करते हैं, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
like & share please

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here