हरियाणा के सिरसा जिले के करीब 2000 ऐसे किसान हैं जिनके खातों से बैंकों ने बीमा के तौर पर प्रीमियम काट लिया लेकिन कुछ ही महीनों बाद बिना बताये वापिस किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए, इस बीच किसानों की फसलें ख़राब हुई और किसानों को कॉटन की फसल के खराबे का पैसा नहीं मिल पाया, अब किसानों ने अफसरों के चककर काटने की बजाय सिरसा के एचडीएफसी बैंक के आगे धरना शुरू कर दिया है, किसान नेता कर्ण चाडीवाल और उनके साथ कुलदीप बाना सहित अनेक किसान इस धरने का नेतृत्व कर रहे है, किसानों का ये धरना पिछले पांच दिन से जारी है, हर रोज किसानों के इस धरने पर राजनीतिक पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं मगर बैंक अधिकारीयों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है, हालांकि आज किसानों की एक कमेटी को एसडीएम ने मिलने का न्यौता भेजा है, किसान एसडीएम से मिलने के लिए भी तैयार हैं, देखते हैं एसडीएम के साथ बातचीत करने के बाद मसला हल होता है या नहीं? वहीं आज किसानों ने मुख्यमंत्री और बैंक के अफसरों का पुतला फूंकने का भी मन बनाया है, इससे पहले देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।