रसोई का बजट बिगड़ेगा, गैस के दाम फिर बढ़ सकते हैं ?

Parmod Kumar

0
636
  • सितंबर महीने की पहली तारीख को ही कीमतों में हुआ था इजाफा
  • कोयले की कमी होने के चलते चीन ने बढ़ा दिया गैस का आयात
  • चीन में गैस की खपत बढ़ने से वैश्विक कीमतों में आया है उछाल

एलपीजी की बढ़ी कीमतों ने पहले से ही रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है। ऐसे में रसोई गैस के दाम एक बार फिर से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। सितंबर माह की शुरुआत में ही घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब फिर से सिलिंडर महंगा होने की आशंका है। दरअसल, चीन में कोयले की भारी कमी हो गई है, जिसके चलते चीनी सरकार भारी मात्रा में गैस का आयात करने में जुटी है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में उछाल आने की बात कही जा रही है। जिसके चलते फरीदाबाद में भी गैस के दाम बढ़ सकते हैं।
बता दें कि फरीदाबाद में इस समय 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 886.50 रुपये है। अगस्त माह में यह कीमत 861.50 रुपये थी। सितंबर में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल सितंबर 2020 में इसका रेट 596 रुपये था। एक साल में सिलिंडर 290 रुपये महंगा हो गया। इससे रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। शहर में मध्यम और निम्न आय वाले हजारों परिवार रहते हैं, गैस के दाम इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो गृहणियों को फिर से चूल्हे पर लौटना होगा। अनुमान है कि पाइप वाली रसोई गैस पीएनजी और सीएनजी के दामों में भी 10 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में पीएनजी व सीएनजी के रेट बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में निजी कंपनियां भी गैस के दाम बढ़ाएंगी। निजी कंपनियों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमतों की सरकार प्रत्येक छह माह में समीक्षा करती है। यह समीक्षा 1 अक्टूबर को प्रस्तावित है। प्राकृतिक गैस को ही सीएनजी और घरों में प्रयोग के लिए पीएनजी में बदला जाता है।
रसोई गैस की जगह खाना पकाने में करें बिजली का यूज, बचेंगे काफी पैसे

पिछले 7 साल के उच्च स्तर पर हैं प्राकृतिक गैस की कीमतें
असल में इंटरनैशनल मार्केट में ऊर्जा बार में उछाल आ रहा है। इसके कारण फरीदाबाद में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ गया था। पेट्रोल का दाम बढ़कर 99.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का दाम बढ़कर 90.58 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के रिटायर इंजीनियर कुलभूषण सिंह बताते हैं कि प्राकृतिक गैस की कीमतें पिछले सात साल में उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। चीन में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन गिरा है। लिहाजा चीन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार से बड़ी मात्रा में गैस खरीद रहा है। जिसके कारण सप्लाई पर असर पड़ा है। भारत अभी भी अपनी जरूरत का 50 प्रतिशत गैस आयात करता है। ऐसे में जल्द ही गैस के दामों में उछाल आने का अनुमान है।

फरीदाबाद में गैस सिलिंडर के दाम

माहरुपये
सितंबर886.50
अगस्त861.50
जुलाई836.50
जून811
मई811
मार्च821
फरवरी771
जनवरी696