KKR का बड़ा फैसला, आईपीएल 2022 के लिए भरत अरुण को बनाया भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच

Parmod Kumar

0
451

आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन को लेकर हलचल तेज हो गई है और सभी टीमें बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों की खरीद से पहले अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत कर रही हैं. इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी बाजी मारी है. KKR ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. अरुण हाल ही में चार साल के कार्यकाल के बाद भारतीय टीम से अलग हुए थे और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार आया था. वह 2017 से 2021 तक मुख्य कोच रवि शास्त्री के सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीम इंडिया से जुड़े रहे थे.

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट KKR ने शुक्रवार 14 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक घोषणा के जरिए भरत अरुण की नियुक्ति की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने नए गेंदबाजी कोच के बारे में बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. नाइट राइडर्स परिवार में आपका स्वागत है भरत अरुण.”

भरत अरुण के टीम इंडिया से अलग होने के बाद पारस म्हाम्ब्रे ने उनकी जगह ली. उसके बाद से ही इस बात का उत्सुकता से इंतजार था कि भरत अरुण अब किस टीम से जुड़ेंगे. लगातार अटकलें जारी थीं, कि अरुण आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं. लीग में अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई फ्रेंचाइजियों के शामिल होने से माना जा रहा था कि भरत उनमें से किसी एक का हिस्सा बनेंगे, लेकिन KKR ने जल्दी से अरुण को अपने साथ मिलाकर सबको चौंका दिया है.

अरुण के रहते हुए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों ने कम समय में ही अपनी जगह मजबूत की. वहीं इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे सीनियर गेंदबाजों के प्रदर्शन में भी सुधार आया और टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर इस गेंदबाजी आक्रमण के दम पर कई शानदार जीत दर्ज की.