केएमपी जाम : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने रोका रास्ता, लोगों से अपील-वैकल्पिक रास्ता अपना लें  

Parmod Kumar

0
903

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 100 दिन से धरना दे रहे किसानों ने शनिवार 11 बजे केएमपी पर पहुंचकर जाम लगा दिया। किसान सरकार को चेताने के लिए रोष स्वरूप जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सबसे पहले जीरो प्वाइंट के पास केएमपी पर जाम लगाया। उससे बाद कुछ दूर जाकर एक अन्य स्थान पर रोड को जाम कर दिया गया। वहीं खरखौदा में भी संयुक्त किसान मोर्चो के आह्वान पर किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों ने इस दौरान नारेबाजी भी की। वहीं किसानों के रोड जाम को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। केएमपी व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की चार कंपनी तैनात की गई हैं। तीन डीएसपी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस ने रूट भी डायवर्ट कर दिया है। बहालगढ़ से वाहनों को वाया बागपत दिल्ली भेजा रहा है। मुरथल से वाहनों को सोनीपत की तरफ भेजा जा रहा है। गन्नौर से नहर पुल के रास्ते वाहनों को दिल्ली गुजारा जा रहा है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने केएमपी जाम के दौरान किसान संगठनों व खाप प्रधानों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को केएमपी-केजीपी पर यात्रा करने से बचने को कहा गया है। नेशनल हाईवे पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए करनाल से शामली होकर व पानीपत से सनौली होकर यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जा सकते हैं। वहीं एनएच-71 से गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए दिल्ली जाए। हल्के वाहन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले दिल्ली व गुरुग्राम जाने के लिए बहालगढ़ से बागपत, लोनी बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। यहां लगे नाके
एसपी ने किसानों के केएमपी जाम की चेतावनी के बाद 14 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए हैं। पुलिस ने बहालगढ़ चौक, केएमपी, केजीपी, मुरथल, गन्नौर, पिपली, पिपली टोल प्लाजा, बारोटा चौक समेत शहर में कई मार्गों पर नाके लगाए हैं।
किसानों के केएमपी पर पांच घंटे जाम की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट है। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। जिले में हर गतिविधि पर नजर रहेगी। डीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद रहेंगे। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।  – जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, सोनीपत

 

e