खरीदने से पहले जान लें सारी बातें,नई Renault Kiger और Tata Punch में कौन सी एसयूवी आपके लिए बेहतर!

parmodkumar

0
90

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक किफायती एसयूवी आ गई है और इनमें रेनो इंडिया की ब्रैंड न्यू काइगर फेसलिफ्ट अपने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स की बदौलत बाकियों के लिए बड़ी चुनौती बनने जा रही है। जी हां, भारत में जो लोग कम दाम की एसयूवी खरीदना चाहते हैं, उनके सामने टाटा पंच के साथ ही हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे विकल्प हैं। ऐसे में नई रेनो काइगर के सामने टाटा पंच के ग्राहकों को आकर्षिक करना सबसे बड़ी चुनौती है और ग्राहक अगर लुक और केबिन स्पेस को देखेंगे तो काइगर उनके लिए पंच से बेहतर विकल्प साबित होती है। ऐसे में क्यों ना आज आपको हम टाटा पंच और रेनो काइगर की प्राइस और पावर के साथ ही फीचर्स के कंपैरिजन बताएं, जिससे आपको नई एसयूवी खरीदते समय आसानी हो।

सबसे पहले कीमत से शुरुआत करते हैं तो हालिया लॉन्च 2025 रेनो काइगर को Authentic, Evolution, Techno और Emotion जैसे 4 ट्रिम ऑप्शंस में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 11.30 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा पंच की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में प्राइस पॉइंट में भले पंच थोड़ी किफायती हो, लेकिन दोनों एसयूवी की साइज में भी तो अंतर है।

इंजन ऑप्शंस की बात करें तो नई रेनो काइगर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। ये इंजन 71 बीएचपी से लेकर 98.63 बीएचपी तक की पावर और 96 न्यूटन मीटर से लेकर 160 न्यूटन मीटर तर की पिक टॉर्क जेनरेट करते हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 20.38 kmpl और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 19.83 kmpl है।

वहीं, टाटा पंच को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। पंच में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि सीएनजी ऑप्शन में 72 बीएचपी की पावर और 103 न्यूटन मीटर और पेट्रोल ऑप्शन में 87 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर जेनरेट करता है। यह एसयूवी भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है और माइलेज 20.09 kmpl से लेकर 26.99 km/kg तक है।

लुक और फीचर्स की बात करें तो नई रेनो काइगर लुक और फीचर्स, दोनों मामले में टाटा पंच से बेहतर है। काइगर में स्पोर्टी लुकिंग बंपर, आकर्षक एलईडी लाइट्स सेटअप, बेहतरीन फ्रंट लुक, धांसू कलर ऑप्शन, डुअल टोन इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, प्रीमियम अपहॉल्स्ट्री, रेन सेंसिंग वाइपर्स और 360 डिग्री कैमरा के साथ ही 6 एयरबैग्स समेत सेफ्टी, कंफर्ट और कन्वीनियंस से जुड़ीं काफी सारी और भी खूबियां हैं।

वहीं, टाटा पंच में एलईडी लाइट्स, मस्कुलर बंपर, 4 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.24 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य खूबियां हैं। हालांकि, पंच में काइगर के मुकाबले कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़ीं काफी सारी खूबियों का अभाव है और पंच में केबिन स्पेस भी काइगर से कम है।