जानिए पशुओं के दूध में फैट बढ़ाने का सबसे सस्ता और कारगर घरेलू उपाय!

parmod kumar

0
39

पशुपालक किसान भाई अक्सर अपने पशुओं का दूध और उनके दूध में फैट बढ़ाने के लिए नए नए तरीके खोजते रहते हैं। लेकिन बहुत से तरीके अपनाने के बाद भी पशुओं के दूध में फैट की मात्रा नहीं बढ़ पाती। क्योकि किसान दूध फैट के आधार पर ही बेचते हैं और फैट के हिसाब से ही उन्हें दूध के पैसे मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको पशु के दूध में फैट बढ़ाने का सबसे कारगर घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं।

इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिन में रिज़ल्ट मिल जाएगा और आपके पशु के दूध में फैट के साथ साथ SNF की मात्रा बढ़ेगी। किसान दूध में फैट बढ़ाने के लिए डॉक्टरों की सलाह से पशुओं को बहुत सी महंगी दवाइयां देते हैं जिसपे उनका बहुत ज्यादा खर्चा भी होता है।

लेकिन आपको बता दें कि ऐसे कई देसी नुस्खे भी हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से फैट बढ़ा सकते हैं। इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको गुड़ या शक्कर, कैल्शियम, नमक और सरसों के तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले आपको एक बर्तन में 100 ग्राम नमक, 100 ग्राम गुड़ या शक्कर, 100ml कैल्शियम और 200 ml तेल को डाल देना है।