जानिए आज के पेट्रोल और डीजल के भाव क्या है ?

Parmod Kumar

0
885

इंडियन ऑयल वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 107.26 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 101.62 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 98.96 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल आज 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 96.19 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में डीजल के दाम 91.71 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली101.1988.62
मुंबई107.2696.19
कोलकाता101.6291.71
चेन्‍नई98.9693.26
नोएडा 98.5289.21
बेंगलुरु104.7094.04
हैदराबाद105.2696.69
पटना103.7994.55
जयपुर108.1397.76
लखनऊ98.3089.02
हरियाणा98.9289.96
चंडीगढ़97.4088.35

कैसे तय होता है पेट्रोल-डीजल का भाव

मूल्य वर्धित कर (VAT) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. तेल कंपनियां दैनिक आधार पर ईंधन दरों की समीक्षा और इसमें बदलाव करती हैं. ईंधन की नई कीमतें अगले दिन सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाती हैं.

कच्चे तेल का भाव

सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उछाल भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी का कारण बना सकता है. करीब दो सप्ताह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय दर में उछाल से दबाव बढ़ा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमतें अगस्त के दौरान औसत कीमतों की तुलना में लगभग 4-6 डॉलर प्रति बैरल अधिक हैं. हालांकि, तेल कंपनियों की ओर से खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं किया गया है.

अपने शहर में फ्यूल रेट देखने का क्या है तरीका?

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC द्वारा दी जा रही सुविधा के तहत आपको पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.