हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने की सलाह क्यों दी, जानिए ?

Parmod Kumar

0
248

किसानों के आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान के बाद भी किसान अपने आंदोलन से पीछे नहीं हट रहे हैं. शुक्रवार को हजारों किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर कूच किया और किसान अब MSP पर गारंटी की मांग कर रहे हैं.

अब इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा है कि एक साल से किसान आंदोलन हो रहा है, एक साल के किसानों के बयान निकाल कर देख लो. किसानों ने हमेशा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है, कोई और मांग नहीं की.

किसानों को अपने घर लौट जाना चाहिए 

किसानों की मांग को मानते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को पीएम के इस ऐलान पर खुश होकर उनका धन्यवाद करना चाहिए था. प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाने चाहिए थे और अपने घरों को वापस जाना चाहिए था.

इसलिए किसान नेता आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के पंजाब में चुनाव लड़वाने के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो जानते हैं कि इन किसान नेताओं की राजनीतिक जागी हुई हैं, इसीलिए यह आंदोलन को खत्म नहीं करना चाहते हैं.