कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भारतीय किसान यूनियन, कहा- निजीकरण की ओर धकेल रही सरकार

Rajni Bishnoi

0
614

नई दिल्ली पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने राजधानी दिल्ली को घेर रखा है। केंद्र से कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई सहमति नहीं बन सकी है। किसान कानूनों को रद करने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि बिल में संशोधन संभव है, इसे रद्द नहीं किया जा सकता। अब इसको सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। भारतीय किसान यूनियन ने तीनों विवादित कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। एक याचिका दायर कर भाकियू ने तीनों कृषि बिलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में दावा किया है कि नए कृषि कानून इस क्षेत्र को निजीकरण की ओर धकेल रहे हैं।