संसद में गुरुवार को पास हुए कृषि विधेयक पर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। विपक्ष सरकार को तो आड़े हाथों ले ही रहा है लेकिन सरकार की सहयोगी जजपा को भी निशाने पर लिए हुए है। ऐसे में जजपा नेता व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार सुबह सीएम मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे। कई घंटे तक उनकी मुलाकात चली। इस दौरान कृषि विधेयक से जुड़ी बातचीत हुई। वहीं सरकार का एमएसपी को लेकर स्टैंड और आगामी धान की खरीद को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के पीएम भरोसा दे रहे हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगा। ऐसे में हमें समझना चाहिए।
- Advertisement -


































![Skin care tips – [parmodkumar] 15 दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे डार्क सर्कल्स 2 तेलों से बना नुस्खा ! 15 दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे डार्क सर्कल्स, मनप्रीत कौर ने बताया 2 तेलों से बना नुस्खा, देगा बेहतरीन रिजल्ट](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/download-1-2-100x70.jpg)










