कृति सेनन ने एयरपोर्ट कर्मचारी के साथ खिंचवाई तस्वीर, वायरल वीडियो में दिखी सच्चाई

parmodkumar

0
22

कृति सेनन इन दिनों अपनाी हालिया रिलीज फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच कृति का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो
हाल ही में कृति सेनन मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एयरपोर्ट पर कुछ महिला कर्मचारी नजर आ रही हैं, जो प्यार से कृति को तस्वीर खिंचाने के लिए कहती हैं। कृति तुरंत ही दोनों महिला कर्मचारियों के साथ सेल्फी क्लिक करती हैं। कृति के साथ तस्वीर क्लिक करने के बाद दोनों महिला कर्मचारी खुशी से उछलने लगती हैं। कृति के इस व्यवहार को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
फैंस के कमेंट्स
एयरपोर्ट कर्मचारी के प्रति कृति के इस व्यवहार की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘इसीलिए यह मेरी पसंदीदा हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत प्यारी हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘मैडम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रूल करेगी’, एक और फैन ने लिखा, ‘एक सच्चा सितारा’, एक और फैन ने लिखा, ‘असली खुशी।’

‘तेरे इश्क में’ के बारे में
‘तेरे इश्क में’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म को आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने सह निर्मित किया है। इस फिल्म में कृति सेनन (मुक्ति),  धनुष (फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर),  सुषील दहिया (इंस्पेक्टर), माहिर मोहिउद्दीन (राणा) और प्रकाश राज (विशेष भूमिका) में नजर आए हैं। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।