कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी में दाखिले संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया है। 6 जून 2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है। लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ /यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ), गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बायोकेमिस्ट्री में 5 सीटें, बायोटेक्नोलॉजी में 1 सीट, बॉटनी में 6 सीटें, केमिस्ट्री में 4, केमिस्ट्री में 6, केमिस्ट्री में 1, कॉमर्स में 6, कम्प्यूटर साइंस में 13, अर्थशास्त्र में 5, एजुकेशन में 4, इलेक्ट्रॉनिक साइंस में 18, अंग्रेजी में 3, फाइन आर्ट्स में 2, ज्योग्राफी में 4सीटें हैं। अप्लाFड जियोफिजिक्स में 4, हिंदी में 2, इतिहास में 6, इंस्ट्रूमेंटेशन में 14, लॉ में 15, पुस्तकालय विज्ञान में 8, संगीत एवं नृत्य में 2, फिजिकल एजुकेशन में 2, फिजिक्स में 5, मनोविज्ञान में 2, लोक प्रशासन में 2, पंजाबी में 3, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत में 6, सोशल वर्क में 2, सोशोलॉजी में 4, सांख्यिकी में 1, जूलॉजी में 7, पर्यावरण में 4, मास कम्यूनिकेशन में 5, फार्मेसी में 19 सीटें हैं। यूआईईटी में 20, यूआईईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 16, यूआईईटी बायोटेक्नोलॉजी में 16 तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 2 सीटें पीएचडी में आवेदन करने के लिए रिक्त हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
KU ने जारी की PHD एडमिशन अधिसूचना: 6 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
Parmod Kumar