रैली से कुलदीप-भव्य बिश्नोई की दूरी, लोगों ने नाराजगी को राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने से जोड़ा !

parmod kumar

0
17

सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म के होने के बाद हिसार में चार रैलियां की। इनमें से एक में भी कुलदीप और उनके बेटे भव्य बिश्नोई शामिल नहीं हुए। सीएम ने 20 जून को हिसार एयरपोर्ट पर, 20 जुलाई को आर्यनगर, 17 अगस्त को हांसी और 22 अगस्त को शाहपुर में रैली की।

 

सीएम सैनी ने अपने संबोधन में हुड्डा की जनता मांगे हिसाब यात्रा के केंद्र में खुद को ही रखा। उन्होंने मनोहरलाल सरकार के साढ़े 9 साल के काम गिनवाने के बजाय खुद के कार्यों को ही जनता के सामने रखा।

 

भीम आर्मी के सदस्याें ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करने के लिए सीएम को नीले झंडे दिखाने का एलान किया था। इसके बाद पुलिस ने भीम आर्मी हिसार के नेताओं संतलाल आंबेडकर, अमित जाटव को हिरासत में ले लिया। करीब 4 घंटे बाद रैली समाप्त होने पर सिटी थाने से रिहा कर दिया।

 

भाजपा की ओर से अब तक इस रैली का नाम जन आशीर्वाद रैली बताया जा रहा था। वीरवार को मंच पर विजय संकल्प रैली के बैनर लगे थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने रैली को जन आशीर्वाद विजय संकल्प रैली कहा।