बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई अपनी पत्नी रेणुका बिश्नोई के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, इसके साथ उन्होंने नए प्रभारी धर्मेंदर प्रधान और सह प्रभारी बिप्लव देव से भी मुलाकात की है, वो केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले हैं, सूत्रों की मानें तो कुलदीप बिश्नोई से हिसार में हार के कारणों की समीक्षा की गयी है, इसके साथ कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के सामने ऑफर किया है कि हिसार लोकसभा और सिरसा की 7 सीटें उनको दी जाये, उनके समर्थक चुनाव लड़ेंगे, बताया ये भी जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस में घर वापसी की चर्चाएं थी, क्योंकि लोकसभा में उनको टिकट नहीं दिया गया और उनके बेटे भव्य बिश्नोई को मंत्री भी नहीं बनाया गया है, इससे वो नाराज हैं, बीजेपी के प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने भी कुलदीप बिश्नोई और उनके साथी रणधीर पनिहार पर भितरघात के आरोप जड़े थे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Kuldeep Bishnoi फिर Amit Shah से मिले| Bhavya नहीं बने मंत्री| Hisar की 7 सीटें मांगी? Adampur| BJP|
parmod kumar