दी सड़कनामा डॉट कॉम से प्रमोद कुमार
हरियाणा में राजनीती के पीएचडी कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई की हिसार लोकसभा में हुई करारी हार के बाद इस्तीफा दे दिया है, हालांकि बिश्नोई ने ये बात अपने ट्विटर हेंडल से सभी के साथ सांझी की है, बता दें की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पुरे देश में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे देने का दौर जारी है. आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई फिलहाल लंदन में है, वे अपना इलाज करवाने के लिए गए हुए हैं, वहीं से उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्यता से त्यागपत्र देने की बात कही है, बिश्नोई ने लिखा है की जिस दिन लोकसभा चुनाव में भव्य की हार हुई है, मैंने उसी दिन से मन बना लिया था की मैं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्यता से त्यागपत्र दे दूंगा.
कुलदीप बिश्नोई ने लिखा है की मैं कभी पावर और पद का भूखा नहीं रहा, मैंने नैतिकता और मूल्यों के निहित राजनीती को आगे बढ़ाया है, उन्होंने लिखा है की कांग्रेस में सभी स्तरों पर अधिक जवाबदेही की आवश्यकता है, इसलिए वे इस्तीफा दे रहें हैं. कुलदीप बिश्नोई का इस्तीफा हिसार के राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद नई चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई को अपने बेटे भव्य की हार का बड़ा झटका लगा है, पिछले दिनों उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमे वो भरी सभा में माइक छोड़कर निकल लिए थे, यहां बता दें कि भव्य बिश्नोई अपने गढ़ यानि आदमपुर हलके में 23 हजार से अधिक मतों से हार गए थे, ये वही हलका है जहां से 8 बार खुद चौधरी भजनलाल विधायक रहे और एक बार उनकी धर्मपत्नी जश्मा देवी विधायक बनी, पिछले लगातार 2 बार से कुलदीप बिश्नोई यहां से विधायक हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने ट्विटर पर दिया इस्तीफा, लिखा: मैंने त्यागपत्र राहुल गांधी को भेज दिया
Parmod Kumar