कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया, प्रभारी के रवैये पर उठाए सवाल

lalita soni

0
234

हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हिसार में पहुंची कुमारी सैलजा ने पर्यवेक्षकों के द्वारा की बैठकों पर सवाल उठाए और साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी निशाने पर लिया। वहीं, इस दौरान कहा कि उनका मन है कि इस बार वह विधानसभा का चुनाव लड़े।

Haryana Congress: Kumari Selja targets former CM Bhupinder Hooda, raises questions on attitude of in charge

हिसार में पहुंची कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जिलाध्यक्ष के मुद्दे पर कई गम्भीर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि ये कोई सरकारी नौकरी थोड़ी थी, जो फार्म भरवाए गये है। उन्होंने पर्यवेक्षकों द्वारा सरे आम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम बनाये जाने के दिये गए बयानों पर भी ऐतराज जताया। कुमारी सैलजा से पूछा गया कि क्या दीपक बाबरिया से चूक हुई है, तो उन्होंने इस पर भी खुल कर बात कहीं, और कहा कि सबको पता हैं कि पर्यवेक्षक कौन थे।

सैलजा ने पूर्व सीएम को बनाया निशाना
कुमारी सैलजा ने पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बारे में कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सीधा मोदी की नीतियों को कोसते हुए सच्चाई जनता को बताते हैं तो दूसरी तरफ कुछ मित्रता निभा रहे है, मेहनतकश वर्करों की नज़र आन्दाजगी नहीं होने दी जाएगी। सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा खुद को सीएम पद का प्रबल दावेदार बताए जाने पर कहा कि ये हाईकमान तय करता है, पब्लिकली बोलने की जरूरत ही क्या हैं? सैलजा ने खुद के बारे में कहा कि वैसे तो पार्टी सब तय करती हैं, लेकिन उनका मन है कि इस बार वो विधानसभा का चुनाव लड़े। सैलजा ने इस दौरान INDIA को लेकर आप पार्टी और इनेलो द्वारा दिये जा रहे बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी, और कहा कि यह सब हाइकमान तय करेगा।