Kumari Selja करेगी शंखनाद| Santosh Beniwal कराएगी Rally| Ellenabad से Congress जीतेगी|

Parmod Kumar

0
126

ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में 3 मार्च को जनसंदेश रैली आयोजित की जाएगी, इस रैली को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सेलजा सम्बोधित करेगी, इस रैली की संयोजक संतोष बेनीवाल हैं, वो इनदिनों हलके के गांव गांव में जाकर इस रैली का न्यौता दे रही हैं, उनके साथ कांग्रेस की पूरी टीम इस रैली का निमंत्रण दे रही हैं, संतोष बेनीवाल ने दावा किया है कि इस बार विधानसभा में ऐलनाबाद से कांग्रेस विजयी होगी, कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है, सभी कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|