लोकसभा चुनावों को लेकर कुमारी शैलजा ने दिए संकेत, कहा- हाईकमान का फैसला होगा मंजूर

Parmod Kumar

0
106

लोकसभा चुनावों को ज्यादा समय नहीं बचा है, वहीं कांग्रेस द्वारा हरियाणा में एक भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। वहीं सिरसा की पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा शनिवार को सिरसा पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अंबाला और सिरसा सीट से सांसद रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाईकमान जो फैसला करेगा, वो उसी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

कुमारी शैलजा ने कहा कि वो सिरसा सीट से 2 बार सांसद रहीं। उनके पिता को भी सिरसा की जनता का बहुत आशीर्वाद मिला था। शैलजा ने कहा कि सिरसा के साथ-साथ अंबाला भी मेरी कर्मभूमि रही है। अंबाला सीट से मैं दो बार सांसद रही। उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर देगी।

कुमारी शैलजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ एक प्रतिशत लोगों का ध्यान रखा है। कुमारी शैलजा ने भाजपा की ओर से हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही भाजपा की हकीकत जनता के सामने आ जाएगी। हरियाणा में सीएम बदलने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि सीएम चेहरा बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह मात्र एक दिखावा है।