कुंडू ने BJP-CONGRESS-INLD को रगड़ा, SYL पर राजनीति, सत्ता में भूल जाते हैं विपक्ष में याद आती है!

Parmod Kumar

0
616

महम से निर्दलीय विधायक बलराज सिंह कुंडू ने एसवाईएल पर बीजेपी-कांग्रेस और इनेलो को सुनाई खरी खोटी, बोले, सिर्फ एसवाईएल के नाम पर राजनीति, जब सत्ता रहती है तो ये भूल जाते हैं और विपक्ष में आते ही याद आ जाती है, कुंडू ने उदाहरण दिया की कब कब दोनों प्रदेशों में सेम सरकार रही और केंद्र भी सरकार थी, फिर भी अब तक मसला हल क्यों नहीं हुआ, देखिये ये वीडियो