कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मदनपुर रेलवे फाटक के नजदीक बाइक सवार दो युवकों ने 10वीं की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर परीक्षा देकर गांव लौट रही थी। आरोपियों ने बीच बचाव करने आए छात्रा के मौसेरे भाई पर भी चाकू से हमला किया। चाकू के वार से भाई घायल हो गया। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में छात्रा और उसके भाई को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर इस संदर्भ में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं| पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि वे शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं। उनकी 14 वर्षीय बेटी शाहाबाद में 10वीं कक्षा की छात्रा है। मंगलवार को उसकी परीक्षा थी। घर पर छात्रा का मौसेरा भाई आया हुआ था। वह उसे परीक्षा दिलवाने के लिए बाइक पर शाहाबाद ले गया था। परीक्षा देने के बाद वे वापस बाइक पर घर आ रहे थे। वे मदनपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो मदनपुर वासी युवक हर्षदीप ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अपने हाथ में पकड़ी तेजाब की बोतल से छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, मगर उसके मौसेरे भाई ने बीच में हाथ अड़ा दिया। तेजाब की कुछ बूंदें छात्रा के पैर पर गिर गईं| आरोपी ने चाकू निकालकर छात्रा के मौसेरे भाई पर हमला कर दिया। चाकू उसकी बाजू पर लगा। घटना के बाद से छात्रा व उनके परिजन सहमे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि आरोपी पिछले करीब चार माह से उनकी बेटी को तंग कर रहा था। वे स्वयं ही छात्रा को स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे। अब परीक्षाओं के दौरान भी वे छात्रा को साथ लेकर जाते थे। मंगलवार को मौसेरा भाई छात्रा को परीक्षा दिलवाने ले गया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपी ने तेजाब कहां से लिया, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
कुरुक्षेत्र: परीक्षा देकर भाई के साथ लौट रही 10वीं की छात्रा पर मनचले ने फेंका तेजाब !
Parmod Kumar