कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगा लिया। मृतक छात्रा की पहचान जींद के गांव छातर की रहने वाली करीब 19 वर्षीय शगुन के रूप में हुई है। वह विश्वविद्यालय के 12 नंबर लक्ष्मी बाई हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी।
उसने फंदा क्यों लगाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह करीब 11 बजे हॉस्टल में साथ रहने वाली सहेलियों के साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए निकली थी। वहां जाकर उसने सहेलियों को कहा कि वह कमरे पर कुछ सामान भूल आई है, उसे लेकर आती है।














































