हरियाणा के सिरसा में सरसों निकालते हुई दो किसानों की मौत, ताजा मामला डिंग गांव का है, इससे पहले कुस्सर में एक किसान की मशीन में आने से मौत हुई थी, अब डिंग में एक किसान की सरसों निकलते हार्ट अटेक होने से मौत होना बताया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट किसान नेता ने की दोनों परिवारों को मुआवजा देने की मांग, प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।