KVS NVS Vacancy 2025: खुशखबरी! केवीएस-एनवीएस 14900+ भर्ती में आवेदन की डेट बढ़ी, योग्यता नियम भी बदला!

parmodkumar

0
7

KVS NVS Recruitment 2025 Last Date: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में सरकारी नौकरी के लिए 4 दिसंबर को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक इस भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो अब और ज्यादा देर न करें। उन्हें फॉर्म भरने का एक और मौका मिला है।

अब उम्मीदवार 11 दिसंबर तक इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की विंडो www.cbse.gov.in पर खुली रहेगी। वहीं योग्यता नियम में भी बदलाव किए गए हैं। केवीएस और एनवीएस में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए योग्यता नियम अब एक जैसे कर दिए गए हैं। पहले दोनों की योग्यताएं अलग-अलग तय की गई थीं। इससे संबंधित नया नोटिस भी जारी किया गया है।

एस नए नोटिस में कहा गया है कि केवीएस और एनवीएस में असिस्टेंट कमिश्रर, प्रिसिंपल, पीजीटी (हिन्दी, इंग्लिश, कॉमर्स) , टीजीटी (हिन्दी, इंग्लिश, मैथ, साइंस, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन/फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन) और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर योग्यता समान कर दी गई है। अब उम्मीदवार इन पदों के लिए एक साथ केवीएस और एनवीएस दोनों में अप्लाई कर सकते हैं। पहले कुछ अभ्यर्थी या तो केवीएस या एनवीएस में ही फॉर्म भर पा रहे थे। योग्यता का नया नोटिस डाउनलोड करें-
KVS KVS Recruitment 2025 Qualification New Notice PDF

केवीएस-एनवीएस भर्ती 2025 वैकेंसी

पद का नामस्कूलवैकेंसी
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप ए)केवीएस08
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक्स)केवीएस09
प्रिंसिपलकेवीएस134
प्रिंसिपलएनवीएस93
वाइस प्रिंसिपलकेवीएस58
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी)केवीएस1465
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी)एनवीएस1513
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज)एनवीएस18
टीजीटीकेवीएस2794
लाइब्रेरियनकेवीएस147
टीजीटीएनवीएस2978
टीजीटी 3rd लैंग्वेजएनवीएस443
प्राइमरी टीचर पीआरटीकेवीएस3365
नॉन टीचिंग (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, स्टेनो) पोस्टकेवीएस1155
नॉन टीचिंग (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, एमटीएस) पोस्टएनवीएस787
कुल14967

 

योग्यता क्या चाहिए?

केवीएस एनवीएस की इस भर्ती सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। टीचिंग से लेकर नॉन टीचिंग पदों पर 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/मास्टर्स/बी.ई/बीटेक/बीकॉम/एमकॉम/पोस्ट ग्रेजुएट/बीएड वाले अप्लाई कर सकते हैं। प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल के लिए अच्छा अनुभव भी मांगा गया है। अभ्यर्थी डिटेल में योग्यता संबंधित नियम आधिकारिक नोटिस से चेक कर सकते हैं।

वहीं एज लिमिट की बात करें तो पदानुसार अधिकतम 50 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।