हरियाणा के सिरसा में आज सुबह 7 बजे से शराब के ठेके खुल गए, सिरसा शहर की बात करें तो सुबह 7 बजे बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक पर स्थित शराब ठेके पर शराब मिलनी शुरू हुई, उसके एक खरीद डेढ़ घंटे बाद भगवन बाल्मीकि चौक पर स्थित ठेका खुला, आज सड़कनामा की टीम ने 9 बजे तक शहर के अधिकतर ठेकों पर जाकर देखा तो ठेके बंद मिले, ऐसे में सवाल उठता है की क्या सिरसा में लॉकडाउन में भी शराब मिलती रही है? ये बात सही है कि लॉक डाउन में कई गुना ज्यादा रेट पर शराब मिलती रही है, ऐसे में अब शराब का स्टॉक भी घट सकता है, कहीं ऐसा तो नहीं है कि अधिकतर शराब कि दुकान इसलिए ही न खुली हों? क्योंकि कोई बड़ा गड़बड़झाला हो, देखिये सड़कनामा टीम की ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह