ईंटों से भरे ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

parmod kumar

0
434

रोहतक में महम हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक ईंटों से भरा ट्रैक्टर लेकर भिवानी जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Laborer dies after coming under tractor filled with bricks in Rohtak, police engaged in investigation

रोहतक के महम में भिवानी रोड पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान भैणी चंद्रपाल निवासी जोगेंद्र 40 के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि भैणी चंद्रपाल गांव में स्थित शिव भट्ठा से ट्रैक्टर ईंटें भरकर भिवानी जा रहा था। उसमें चालक के साथ वाली सीट पर भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर बैठा था

पैर फिललने से हुआ हादसा
महम से सीसर खास के बीच बहलबा माइनर के पास मजदूर चलते ट्रैक्टर से पीछे जुड़ी ईंटों सेभरी ट्राली में जाने लगा। चलते ट्रैक्टर के कारण उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया। ट्राली का टायर उसके ऊपर से गुजर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।