Ladki Bahin Yojana:चूके तो नहीं मिलेंगे 1500, जानें पूरा प्रोसेस, सरकार ने e-KYC के लिए बताई आखिरी तारीख

parmodkumar

0
3

महाराष्ट्र में महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की अक्टूबर की किस्त का इंतजार कर रही हैं। इस बीच राज्य सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस तटकरे ने अगली किस्त से पहले अहम जानकारी साझा की है। लाडकी बहिण योजना को लेकर मंत्रालय में बुधवार को बैठक हुई थी।

माझी लाडकी बहिण योजना के लिए सरकार ने एक बार फिर से e-KYC प्रक्रिया को जरूरी कर दिया है। अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि सभी पात्र लाभार्थी 18 नवंबर से पहले इस काम को पूरा कर लें। इस मामले को लेकर आज बुधवार को एक अहम बैठक हुई थी। मंत्री ने कहा कि माझी लाडकी बहिण योजना में पारदर्शिता लाने के लिए e-KYC की सुविधा को जरूरी किया गया है ताकि पात्र महिलाओं को बिना परेशानी के पैसा मिलते रहे।

मंत्री ने सभी लाभार्थियों से की अपील

अदिति एस.तटकरे ने आगे कहा कि लाडकी बहिण योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर https://ladakibahin.maharashtra.gov.in. 18 सितंबर, 2025 को e-KYC की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस काम के लिए 2 महीने का समय दिया गया था। उन्होंने बताया कि बहुत सी बहनों ने इस काम को पूरा कर लिया है। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि 18 नवंबर से पहले इस काम को पूरा कर लें। याद रहे कि ई-केवाईसी प्रक्रिया में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस वजह से देवेंद्र फडणवीस सरकार ने इसे अस्थायी तौर पर रोक दिया था।

ऐसे चुटकियों में हो जाएगी e-KYC

  • ई-केवाईसी के लिए लाडकी बहिण योजना पोर्टल पर जाना होगा
  • यहां पोर्टल पर आपको e-KYC का विकल्प दिखेगा
  • इस पर क्लिक करें, स्क्रीन पर नया विकल्प खुल जाएगा
  • बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें
  • अब आपको आधार के जरिए वेरिफिकेशन को मंजूरी देनी है।
  • इसके लिए ‘मी सहमति आहे’ पर क्लिक करना होगा, फिर OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है, उसे भरें
  • आगे जो भी जानकारी मांगी जाए, उसे भरें और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूरा कर दें

 

कब आएंगे लाडकी बहिण योजना के 1500 रुपये

दिवाली बीत जाने के बाद भी लाडकी बहिण योजना की 15वीं किस्त का पैसा महिलाओं को नहीं मिला है। उम्मीद थी कि दिवाली से पहले पैसा मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संभावना जताई जा रही है कि नंवबर के पहले 2 हफ्तों में अक्टूबर महीने की किस्त का पैसा मिल सकता है। हालांकि 18 नवंबर तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को देखते हुए इसकी संभावना कम ही लग रही है। हो सकता है कि इस बार महिलाओं को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़े। इसलिए लाभार्थियों से अपील है कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें।