लाडली बहना योजना 30वीं किस्त: इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, जानें 1250 या 1500 कितना पैसा मिलेगा?

parmodkumar

0
2

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए नवंबर का महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। इस महीने से 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 नहीं बल्कि 1500 रुपये खाते में आने शुरू हो जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत नवंबर महीने में किस तारीख को लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसा आना है, इसकी जानकारी मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त का पैसा लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनावों की वोटिंग के अगले दिन 12 नवंबर को खाते में पैसा आ जाएगा।

1250 या 1500 कितना मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इस बात का ऐलान पहले ही कर चुके हैं कि भाई दूज के बाद से महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये आएंगे। भाई दूज पिछले महीने बीत चुका है और उस समय महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ही आए हैं। ऐसे में इस महीने से 1.26 करोड़ महिलाओं को बढ़ी हुई किस्त मिलेगी और उनके खाते में फिर से पैसा बढ़ने तक हर महीने 1500 रुपये आएंगे।

लाडली बहना योजना का पैसा 3000 रुपये तक करने की योजना

लाडली बहना योजना के तहत हर महीने मिलने वाले आर्थिक लाभ को 3000 रुपये हर महीने करने की मध्य प्रदेश सरकार की योजना है। इस योजना के तहत इस महीने से इसे 1500 रुपये महीना किया जाएगा। इसके बाद हर वित्त वर्ष में पैसा बढ़ाया जाएगा। सीएम मोहन यादव के मुताबिक 2028 तक महिलाओं के खाते में हर महीने 3000 रुपये आने शुरू जाएंगे।

इन महिलाओं के खाते में आएगा पैसा

मध्य प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई किस्त का पैसा सिर्फ पात्र महिलाओं के खाते में ही आएगा। ऐसी सूचना भी मिली है कि पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करने वाली महिलाओं के नाम बड़े पैमाने पर इस योजना से हटाए जा सकते हैं। ऐसा देखने में आ रहा है कि पात्रता नहीं होने के बावजूद महिलाएं हर महीने लाडली बहना योजना का पैसा उठा रही थीं। महिलाओं के पास एक स्वैच्छिक विकल्प भी है, जिसके तहत पात्रता की शर्त पूरी नहीं होने पर वो खुद ही लाभ परित्याग कर सकती हैं।

लाडली बहना योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। अगर नीचे बताई गई शर्तों पर महिलाएं खरी नहीं उतरती हैं तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।

  • अगर महिला या परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है
  • इसका मतलब अगर फैमिली की इनकम 20,833 रुपये से ज्यादा है तो आप पात्र नहीं हैं
  • अगर लाभार्थी महिला या परिवार में कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है
  • स्वयं या परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो या रिटायर हो
  • इसमें केंद्र व राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मंडल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थायीकर्मी/संविदाकर्मी शामिल हैं